खगडि़या, सितम्बर 2 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षिका के रूप में इंटर स्कूल, मेहसौड़ी की शिक्षिका अनुभूति की स्कूल से लेकर समाज के बीच पहंुचकर शिक्षा में नावाचारपूर्ण प्रयासों पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में डा. एस सिद्धार्थ ने प्रशंसा भरा पत्र भेजा है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करती आ रही है। इससे पहले भी कई सम्मान पा चुकी हैं। शिक्षा सम्मान 2025 से भी सम्मानित हो चुकी है। गत 28 अगस्त को अपर मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर शिक्षिका अनुभूति के प्रयासों की सराहना करते हुए इससे अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। साथ ही बिहार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। शिक्षिका अनुभूति इस प्रशंसा भरे लेटर पाकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव द्वारा उनके शिक्षा के प्रति सम...