गंगापार, दिसम्बर 22 -- रानी देवयानी पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा महेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि कर्नल मोहन सिंह, युवराज शिवेन्द्र प्रताप सिंह, त्रयंबकेश्वर प्रताप सिंह रहे। मुख्य अतिथि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शंकरगढ़ पिछड़े क्षेत्र में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, संस्कृत पाठशाला की स्थापना शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। संस्था को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्...