बेगुसराय, जनवरी 16 -- बेगूसराय। तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बिक्रमपुर में शिक्षा का अधिकार विषय पर शुक्रवार को एक रैली निकाली गई। इस रैली में प्राचार्य, सचिव राज किशोर सिंह, प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य अगम कुमार सहित सभी बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। सचिव राज किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हमें इसे सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा। शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज में परिवर्तन ला सकते हैं और देश को आगे बढ़ा सकते हैं। अगम कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज विकसित नहीं हो सकता। हमें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस रैली का उद्देश्य शिक्षा का अधिकार के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...