सोनभद्र, दिसम्बर 25 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा तापीय परियोजना परिसर स्थित मालवीय मिशन बनवासी छात्रावास में गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जंयती मनाई श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि अनपरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार ने मालवीय जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा -समाज सेवा से ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण होता है। महामना के उस दिशा में किये कार्य हमेशा याद रहेंगे।विशिष्ट अतिथियों में एमईआईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन एस के द्विवेदी,महाप्रबंधक अ एवं ब ताप इं दूधनाथ,महाप्रबंधक द इं प्रशांत त्रिपाठी,अधीक्षण अभियंता इं एसपी यादव द्वारा भी मालवीय जी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना एवं अन्य व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तार से बता...