लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार की स्थानांतरण नीति के तहत सरकारी विभागों में 15 जून तक तबादले के शासनादेश के तहत रविववार को अन्तिम दिन उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास विभाग समेत कई अन्य विभागों में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए। 15 जून को राजकीय डिग्री कॉलेजों के 136 शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किए गए स्थानांतरण प्रक्रिया के माध्यम से इन अध्यापकों का तबादला किया गया है। इनमें कुछ अध्यापकों को नए खुले राजकीय डिग्री कॉलेजों और बड़ी संख्या में शिक्षकों को उनके अनुरोध पर एक डिग्री कॉलेज से दूसरे डिग्री कॉलेज स्थानांतरित किया गया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से व्यावसायिक ...