बिहारशरीफ, जून 15 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : शिक्षा सेवक की 30 तक कैसे होगी बहाली, अब तक रिक्ति का ही निर्धारण नहीं जिले में 54 शिक्षा सेवक और 27 तालीमी मरकजों की होनी है बहाली अपर मुख्य सचिव ने डीएम से 30 जून तक बहाली करा लेने का किया है अनुरोध कई साल से लटकी है शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकजों की बहाली फोटो : डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में 54 शिक्षा सेवक व 27 तालीमी मरकजों की बहाली होनी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्वार्थ ने अप्रैल 2025 में तत्कालीन डीएम को पत्र भेजकर 30 जून तक बहाली प्रक्रिया पूरी कराने का अनुरोध किया था। इसके लिए रोस्टर भी जारी किया गया। लेकिन, शनिवार तक यानि, 14 जून तक रिक्ति का निर्ध...