कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा- 2026 की तैयारी को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन ने छात्रों के बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा सुरक्षा कवच योजना के अंतर्गत साप्ताहिक परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक प्रोत्साहन देना और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। जिला प्रशासन की ओर से बारहवीं के विभिन्न विषयों में टेस्ट-1 परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेज़ी, गणित और जीवविज्ञान के प्रमुख अध्याय शामिल थे। इसी तरह दसवीं के छात्रों के लिए भी गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान और हिंदी के विषयों में टेस्ट-1 परीक्षा का आयोजन किया गया। उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि इ...