सीवान, जनवरी 22 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का चौथे चरण का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का अंतिम दिन बुधवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज लहेजी में प्राचार्य सह संचालक कृपानिधान मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां जिला से आए प्रशिक्षक गदाघर दास एवं डॉ. संदीप कुमार यादव ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया। मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयों पर जैसे शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत बच्चों को दिए गए अधिकारों से संबंधित शिकायतों के निवारण प्रक्रिया से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को विद्यालय से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । विद्यालय विकास योजना प्रपत्र पर बिंदुवार चर्चा किया गया एवं विद्यालय विकास योजना को पूर्ण रूप ...