खगडि़या, जुलाई 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता माली पंचायत के मिडिल स्कूल रूकमिणियां के पोषक क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अधिकारियों को आवेदन देकर स्कूल में गत 7 जुलाई को करवाए गए शिक्षा समिति के सचिव पद के चुनाव में अनियमितता बरतने की शिकायत की है। आवेदकों के मुताबिक स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष कमलेश्वरी चौधरी एवं वरीय शिक्षक रंजन कुमार के द्वारा सचिव पद के लिए कम मत प्राप्त करने वाली जूली देवी को चयनित कर दिया गया, जबकि उक्त पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चे दाखिल किया था। उम्मीदवारों की संख्या दो से अधिक होने पर चयन के लिए वोटिंग करवाया गया। वोट के गिनती के बाद कृष्णमाला देवी को 42, जूली देवी को 25 एवं जयमाला देवी को 4 मत मिले। इसके बावजूद भी अध्यक्ष एवं वरीय शिक्षक रंजन कुमार ने 25 मत प्राप्त करने वाले जूली देवी को सचिव पद के...