गढ़वा, सितम्बर 8 -- श्री बंशीधर नगर/मझिआंव, प्रतिनिधि। अधौरा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में रविवार को भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और शिक्षाविद शामिल हुए। उक्त अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, गदाधर पांडेय, दिनेश्वर चौबे, कृष्णा विश्वकर्मा, गिरिजा गणेश प्रताप देव समेत कई शिक्षकों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षा समाज को एक धारा में जोड़ने का साधन है। शिक्षक सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते, बल्कि समाज को दिशा देने वाले पथ-प्रदर्शक होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग की अपील की। मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्...