बलिया, जनवरी 21 -- बलिया, संवाददाता। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को शहर से सटे चंद्रोखर नगर में हुआ। पूर्व अध्यक्ष स्व. जगदीश सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्व. सिंह के दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं। मंत्री ने उकी मधुर स्मृतियों को स्मरण किया तथा उनके द्वारा शिक्षा, समाज एवं संस्कार क्षेत्र में किए गए योगदान को नमन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला इकाई के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि स्व. जगदीश सिंह शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कार निर्माण की प्रक्रिया मानते थे। उनका जीवन समाज के प्रति उत्तरदायित्व औ...