हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिले में संचालित शैक्षणिक योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम पोषण योजना की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा विद्यालयों से पिछले पांच वर्षों का मैट्रिक परीक्षाफल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिन विद्यालयों का शैक्षणिक प्रदर्शन कमजोर है, वहां छात्राओं को मेंटरशिप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने गिरते नामांकन व उपस्थिति पर चिंता जताई है । शून्य एवं न्यून नामांकन वाले ऐसे विद्यालयों की वस्तुस्थिति का आकलन कर ग्राम स्तर पर बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गय...