हरदोई, सितम्बर 5 -- हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में वायरल ऑडियो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। शुक्रवार को पूरे दिन तरह-तरह की बातें होती रहीं। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इन वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीएसए विजय प्रताप सिंह का कहना है कि जानकारी कराकर नियमानुसार कार्रवाई होगी। पिछले महीने वायरल आडियो के बाद सुरसा की खंड शिक्षा अधिकारी पर गाज गिर चुकी है। उनके निलंबन के लिए संस्तुति शासन स्तर पर की गई है। कुछ समय पहले वायरल वीडियो की जांच में पुष्टि के बाद कोथावां ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती को निलंबित किया जा चुका है। ये मामले अभी शांत भी नहीं हुए थे कि शुक्रवार को फिर कई आडियो वायरल हुए। इनमें हो रही बातचीत के दौरान कुछ विभागीय अधिकारी भी बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिनके खिलाफ पूर्व विभाग रिपोर्ट दर्ज करा...