देहरादून, सितम्बर 23 -- शिक्षा विभाग में हर स्तर पर पदोन्नति को लेकर घमासान चल रहा है। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी के इस्तीफे के बीच विभाग में पदोन्नति में फंस रहे पेंच और हो रही देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने मंगलवार को शिक्षा सचिव को अपना त्यागपत्र भेजकर इन चर्चाओं को और जोर दे दिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी सेमवाल ने आठ महीने से अपर निदेशक पद पदोन्नति से वंचित रखने जाने पर विभाग में अपनी सेवाओं का विस्तार से जिक्र किया है। देहरादून में राज्य के पहले राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की स्थापना और उस दौर में उनके साथ हुए व्यवहार को लेकर भी अपने त्यागपत्र में लिखा है। सेमवाल के मुताबिक तब स्थानीय निवासियों और एक तत्कालीन काबीना मंत्री का कोपभाजन भी उन्हें बनना पड़ा। उन्होंने 2004 में उत्तराखंड ...