शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- सिंधौली। शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये लेने और फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने वाले आरोपी को सिंधौली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर पीड़ित को डायट बांदा में प्रशिक्षण के लिए भी भेज दिया था, जहां मामला उजागर हो गया। एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने महुआ पाठक चौराहे के पास से मदनपाल सिंह निवासी खटेली, थाना भुता, बरेली को पकड़ा। आरोपी वर्तमान में तिलहर क्षेत्र के हिंदूपट्टी में रह रहा था। कटौल गांव निवासी बृजेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...