रांची, अगस्त 26 -- रांची। राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 29 अगस्त को प्रार्थना सभा में खेल के महत्व पर चर्चा के साथ सुबह की शुरुआत होगी। फिर प्रभात फेरी निकाली जाएगी और दिन में स्कूलों में एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा। 30 अगस्त को खेल के महत्व पर कार्यशालाएं और पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा। साथ ही कैरम, लूडो, शतरंज जैसे खेलों का आयोजन होगा। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। स्कूलों को आयोजन करने के लिए गाइडलाइन भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...