औरंगाबाद, जनवरी 13 -- औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर कॉलेज (गेट स्कूल) में जिला शिक्षा विभाग का भवन बनाए जाने को लेकर मंगलवार को विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अनुग्रह इंटर विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और जगह देखी। प्रधानाध्यापक के प्रशिक्षण में जाने की स्थिति में शिक्षकों ने उपलब्ध जगह की जानकारी दी। बताया गया कि जिला शिक्षा भवन के निर्माण के लिए जगह नहीं मिल रही है। गेट स्कूल में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। यदि इसके एक सिरे पर लगभग छह कट्ठा जमीन मिल जाए तो 100 गुणा 85 फीट में भवन का निर्माण हो जाएगा। इसके लिए पूर्व में टेंडर निकला था लेकिन जमीन की समस्या के कारण वह रद्द हो गया है। जगह नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है। विद्यालय प्रब...