बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। बीतता साल 2025 जनपद के शिक्षा क्षेत्र के लिए विकास, विस्तार और उपलब्धियों का वर्ष साबित हुआ। जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों में बालिका शिक्षा को मजबूती मिली, वहीं दूसरी ओर तकनीकी शिक्षा को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। नए राजकीय इंटर कॉलेजों की शुरुआत, हाई स्कूलों के उच्चीकरण के प्रस्ताव और पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्मार्ट कक्षाओं की पहल ने शिक्षा के भविष्य को नई दिशा दी है। नया साल भी शिक्षा क्षेत्र के लिए कई बड़ी सौगातें देगा। इसमें कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेज, कॉलेजों के भवनों का उच्चीकरण शामिल हैं। ग्रामीण बालिका शिक्षा को मिला मजबूत आधार: साल 2025 में मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्लान (एमएसडीपी) के तहत तीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भयारा, ब्लॉक मसौली और ब्लॉक राज...