बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ डिबाई के शिक्षामित्रों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी डिबाई को अपनी समस्याऒं को लेकर ज्ञापन दिया है। शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में समर कैंप में मिलने वाली स्टेशनरी आदि की धनराशि अभी तक नहीं मिली है। समर कैंप संचालकों का कहना है कि माह जून 2025 में कैंप संचालित विद्यालयों के खातों में Rs.2000 भेज दिया गया था। साथ ही समर कैंप के समय कैंप में आने वाले बच्चों को न्यूट्रीशन के लिए Rs.5 प्रति छात्र के हिसाब से आया था। वह भी अभी तक नहीं मिला है। कैंप संचालित स्थल विद्यालयों के इंचार्जों ने अभी तक शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भुगतान नहीं किया है। इस मौके पर आनंद सिंह,हुतेन्द्र सिंह, रामरक्षपाल, कमलेश देवी, सोनिया शर्मा, गीता देव...