जहानाबाद, जनवरी 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मध्य विद्यालय बभना में सेवानिवृत शिक्षक डॉ अजय कुमार सिंह का सम्मान समारोह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मंच संचालन प्रधानाध्यापक श्रीधर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने समाजसेवी हम पार्टी के नेता डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह रहे। उन्होंने अजय कुमार की विद्वता, कर्मठता और शालीनता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इग्नू से संचालित कार्यक्रम में अजय कुमार की भूमिका एक प्रशिक्षक के रूप में रही है। इसके कारण पूरे जिले के शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित करने में उनकी अहम भूमिका रही। अजय कुमार को प्रशस्ति पत्र पढ़ कर स्वाति कुमारी ने भेट किया। तदोपरांत विद्यालय परिवार के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय में कार्यरत स्ना...