जमशेदपुर, अगस्त 16 -- झारखण्ड सरकार के मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने अधिसूचना जारी कर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शनिवार की राजकीय शोक की घोषणा की है। विभाग की और से कहा गया है कि रामदास सोरेन का अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में निधन हो गया है। दिवंगत मंत्री के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 16 अगस्त को राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...