घाटशिला, अगस्त 27 -- गालूडीह। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबोनी ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इसमें सभी विद्यार्थी, प्राध्यापक प्राध्यापिका, कार्यालय कर्मचारी, शिक्षकतर कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनके पवित्र आत्मा की शांति प्रार्थना की। सभी ने दोनों दिवंगत नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा में उनके संघर्षपूर्ण जीवन, समाजसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित ने कहा कि शिबू सोरेन और रामदास सोरेन राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने और समाज उत्थान का जरिया मानते थे उनकी निष्ठा, सादगी और संघर्षशीलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

हिंद...