सहरसा, अगस्त 27 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य मध्याहन भोजन योजना कर्मचारी संघ, पटना के आहवान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया। हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को जिले के मध्याहन भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत जिला स्तरीय कार्यालय के सभी कर्मी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड साधन सेवियों द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए जिला कार्यालय, मध्याहन भोजन योजना के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यरत कर्मियों का वेतन बिहार शिक्षा परियोजना में कार्यरत कर्मियों के तर्ज पर समतुल्य करने हेतु बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कार्यकारिणी समिति की विभिन्न बैठक में पारित प्रस्ताव को लागू कर समतुल्य वेतन निर्धारण करने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कृष्ण एवं जिला सचिव शकील हुसैन द्वारा क...