प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय के एक सेक्शन में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों पक्ष में जमकर कहासुनी होने से विभाग में कार्यरत अन्य कर्मियों में खलबली मच गई। किसी तरह कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया। आरोप लगाया कि विभागीय कर्मचारी बिा सुविधा शुल्क के काम नहीं कर रहे हैं। वहीं कर्मचारी ने लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। उधर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव ने बताया कि किसी को कोई दिक्कत हो, तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए। कर्मचारी से कहासुनी करना सरासर गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...