बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। शिक्षा निदेशक माध्यमिक स्तर से नियुक्ति संबंधी जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ को सौंपी गई है। खैर इंड्रस्ट्रियल इन्स्टीट्यूशन सोसाइटी बस्ती के अब्दुल वहीद खान ने प्रकरण में शिकायत की थी। जिसके आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं। शिकायत में अब्दुल वहीद खान स्तर से आरोप लगाया गया कि सोसाइटी ने अनियमित नियुक्तियां की गई हैं। इसकी जांच कराए जाने का अनुरोध उन्होंने किया है। इसके आधार पर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ को प्रकरण की जांच सौंपी जाती है। प्रकरण से संबंधित अभिलेख मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती को आठ सितंबर 2025 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...