मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन का स्थापना दिवस रविवार को मोतीझील स्थित जिला कार्यालय पर मनाया गया। राज्य सचिव पवन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद जिला कार्यालय से कल्याणी चौक होते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज तक जुलूस निकाला गया। कॉलेज में छात्र सभा का आयोजन किया गया। राज्य सचिव कॉमरेड पवन कुमार ने कहा कि एआईडीएसओ स्थापना काल से ही शिक्षा के निजीकरण और व्यापारीकरण के खिलाफ संघर्षरत रहा है। कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियां शिक्षा को लगातार संकुचित कर रही हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक शशिभूषण चौधरी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है। अध्यक्षता एआईडीएसओ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने की। मौक पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य ललित कुमार झा, तरन्नुम खातून, दीपमाला कुमारी,...