दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देश में बीएचयू समेत अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना करने में दरभंगा राज परिवार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में इस परिवार का अमूल्य योगदान है। ये बातें उन्होंने गुरुवार को दरभंगा शहर के बाघ मोड़ स्थित कल्याणी निवास में कही। उन्होंने यहां दरभंगा महाराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह की अंतिम धर्मपत्नी महारानी अधिरानी कामसुन्दरी साहिबा को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि महारानी अधिरानी कामसुन्दरी साहिबा का निधन गत 12 जनवरी को हो गया था। उनके द्वादश कर्म पर राज्यपाल ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय का छात्र रहते हुए ही मैं देश के विकास में दरभंगा राज परिवार के दिये योगदान से वाक...