कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर देहात। माती कलेक्ट्रेट में आयोजित हुये वीर बाल दिवस कार्यक्रम में डीएम ने बच्चों को शिक्षा व जीवन में किसी समस्या पर अपने शिक्षक और अभिभावक से मार्गदर्शन लेने का आह्वान किया।वहीं वीरता दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। यहां बच्चों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम में डीएम कपिल सिंह ने कहाकि बच्चों को किसी भी स्तर पर समस्या होने पर सबसे पहले अपने शिक्षक और अपने अभिभावक से ही सलाह लेनी चाहिये। इधर-उधर की सलाह उन्हें मुसीबत में भी डाल सकती है। उन्होंने कहाकि अपने जीवन में साहस धारण करने वाले बच्चे सदैव आगे रहते हैं। यहां बहादुर बालक आदर्श पुत्र रविशंकर कक्षा 4 संविलियन विद्यालय अकबरपुर को विद्यालय के कई छोटे बालक/बालिकाओं को बन्दरों से बचाने एवं बहादुर बालक रिह...