बुलंदशहर, जून 9 -- गुलावठी। संवाददाता, मोहल्ला रामनगर स्थित शिक्षाविद् प्यारेलाल शर्मा के आवास पर शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछली सरकार की तुलना में काफी परिवर्तन हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के दौरान जो कार्य कर रही है उसका जमीनी, गरीब और कमजोर वर्ग के छात्रों को भविष्य में बहुत बड़ा लाभ होगा। तकनीकी शिक्षा का स्वरोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहता है। उत्तर प्रदेश सरकार जिस प्रकार से शिक्षकों की भर्ती कर रही है उससे यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर बहुत बड़े स्तर पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा 500 करोड़ की अलंकार योजना के अंतर्गत जर्जर भवनों का भी कायाकल्प होगा। सीबीएसई की मान्य...