कोडरमा, जनवरी 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शिक्षा को सामाजिक प्रगति और सशक्तिकरण की आधारशिला मानते हुए स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी 24 जिलों के लिए 20 प्रमुख शैक्षणिक सूचकांकों पर आधारित एक विश्लेषणात्मक मासिक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट का उद्देश्य जिला स्तर पर सशक्त नेतृत्व, प्रभावी समीक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित करना है। रिपोर्ट में नामांकन, छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति, विद्यालय अवसंरचना, विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति व मूल्यांकन, शिक्षक प्रशिक्षण, पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन), स्वास्थ्य एवं पोषण, डिजिटल शिक्षा, निपुण भारत मिशन, पीएम श्री विद्यालय, पलाश कार्यक्रम सहित शिक्षा से जुड़े सभी प्रमुख आयामों को समग्र रूप से शामिल किया गया है। कोडरमा जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में प्...