कटिहार, जून 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़े टोले अब शिक्षा की नई रौशनी से जगमगाने को तैयार हैं। शिक्षा विभाग की 'अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में 31 टोला शिक्षा सेवक और 21 तालीमी मरकज, यानी कुल 52 पदों पर बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह बहाली पूरी तरह पारदर्शिता और सामाजिक समावेशिता के साथ की जा रही है। चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम शंकर झा ने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं से कोई शिकायत मिली तो संबंधित केआरपी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत न्यूनतम मैट्रिक पास और 18 से 45 वर्...