नई दिल्ली, अगस्त 25 -- केंद्र सरकार ने देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) को अगले 25 सालों में वैश्विक रिसर्च-हब और इनोवेशन का सेंटर बनाने का खाका तैयार कर लिया है। सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी कौंसिल की 56वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक आईआईटी को समावेशी और रिसर्च-ड्रिवन संस्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक आईआईटी न सिर्फ इंजीनियरिंग शिक्षा, बल्कि विज्ञान, तकनीक और सामाजिक विकास की दिशा तय करेंगे। उन्होंने इन संस्थानों को भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली का हीरा बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के विजन यानी समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे ले जाने की बात कही।क्या है 25 साल का रोडमैप शिक...