चाईबासा, सितम्बर 27 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड की सोनापोस पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बहारिया में एस्पायर संस्था के द्वारा पंचायत स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का दो दिवसीय विद्यालय विकास योजना पर गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को आरंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्य विद्यालय सोनापोस व प्रथामिक विद्यालय बाहारिया के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्य सम्मिलित हुए। प्रशिक्षक अब्दुल अकिन व नारायण मूर्ति के द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। अपने-अपने विद्यालय का विद्यालय विकास योजना किस प्रकार बनाया जाता है, इस पर विस्तार पूर्वक ग्रुप बनाकर समझाया गया। जिसमें विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की आवश्यकता क्यों हुई इसका गठन प्रक्रिया क्या है, हमारे विद्यालय की स्थिति क्या है, एक...