गढ़वा, जनवरी 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कई महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही, सड़क निर्माण में अनियमितता और ग्रामीणों की आवागमन समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल समाधान की मांग की। जिला परिषद अध्यक्ष ने बैठक में बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, जुड़वानिया में कार्यरत पारा शिक्षक उपेंद्र यादव विद्यालय में पढ़ाने के बजाय भाड़े के शिक्षक से शिक्षण कार्य कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है। उसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मामला बच्चों के भविष्य से सीधा जुड़ा हुआ है और इस तरह की लापरवाही बर्दा...