मुंगेर, जनवरी 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित जिला जन सम्पर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को शिक्षा अनुकम्पा समिति की बैठक डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति की अनुशंसा पर विचार करने के बाद जिला अनुकम्पा समिति द्वारा शेष 13 उम्मीदवारों के मामलों पर निर्णय लिया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों द्वारा समर्पित दस्तावेजों की जांच के दौरान पाई गई कमियों का निराकरण कराया जाएगा। इसके बाद नियुक्ति से संबंधित आगे की अग्रेत्तर कार्रवाई पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, सभी मामलों का निष्पक्ष एवं नियमसम्मत ढंग से निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...