छपरा, जनवरी 13 -- छपरा। आरएनपी पब्लिक स्कूल के संस्थापक शिक्षाविद् नथुनी पांडेय की दूसरी पुण्यतिथि आरएनपी पब्लिक स्कूल परिसर में मनाई गयी। उनके पुत्र निदेशक सौरभ पांडेय ने व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नथुनी पांडेय जी ने शिक्षा के विकास में अहम योगदान दिया। वे जीवन में अनुशासन, परिश्रम व कर्मठता के प्रति हमेशा विद्यार्थियों व अन्य लोगों को प्रेरित करते रहे। उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना कर बच्चों के सुखद व खुशहाल भविष्य की कामना की। उनके बताये आदर्शों को अपनाकर स्कूल का सतत विकास हो रहा है। इस मौके पर स्कूल के उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी, के अलावा वरिष्ठ शिक्षकगण मनोज सिंह, धनंजय सिंह, सुशील सिंह, पवन वर्मा, राधेश्याम जी, अमित कुमार, संजय कुमार व अन्य ने विचार रखे। संगीत शिक्षक राजकिशोर जी ने वैष्णव जन तो तेने कहिये ...