गाजीपुर, जनवरी 23 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक गुरुवार को रसूलपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुई। शिक्षामित्रों ने अपने स्थानांतरण प्रक्रिया को लागू करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश के बावजूद प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहे हैं। संगठन के जिला महामंत्री मंजय कुमार यादव ने बताया कि अन्य जनपदों में एक माह पूर्व ही शासनादेश के तहत शिक्षामित्रों का मूल विद्यालय वापसी का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है। हालांकि बीएसए ने शासनादेश के बाद भी स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यालय जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट नहीं हो पाती है और उनके फोन भी रिसीव नहीं किए जाते हैं, जिससे शिक्षामित्र परेशान हैं। शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी से जनपद में...