कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षामित्र को हिस्ट्रीशीटर ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। गाड़ी में जबरन बैठाने की भी कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित शिक्षामित्र के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी हिस्ट्रीशीटर स्कूल पहुंचा। आरोप है कि वह छात्राओं की तस्वीरें खींचने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा। तमंचा दिखाते हुए जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। स्कूल स्टाफ के पहुंचने पर धमकी देते हुए अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...