प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- लालगंज। स्कॉर्पियो की टक्कर से बुलेट सवार शिक्षामित्र की मौत मामले में लीलापुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। लीलापुर थाना के रसूलपुर गुलरहा भोजपुर निवासी सुमन देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते छह सितंबर को वह अपने पति अश्विनी कुमार तिवारी के साथ बाइक से प्रतापगढ़ जा रही थी। इसी बीच लीलापुर थाना क्षेत्र के खरगपुर के पास पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने बुलेट में टक्कर मार दी। घटना में पति अश्विनी कुमार की मौत हो गई और वह भी चोटिल हो गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...