बिजनौर, जनवरी 22 -- चांदपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ विकासखंड जलीलपुर की एक आवश्यक बैठक बीआरसी सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने की। बैठक में शिक्षामित्रों के मानदेय, स्थानांतरण प्रक्रिया और लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीआरसी सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2026 को लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित धन्यवाद सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा की रीढ़ बताते हुए उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय आगामी एक-दो माह में अनिवार्य रूप से बढ़ाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने शिक्षामित्रों से हताश और निराश न होने की ...