हरदोई, दिसम्बर 21 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद की जनपदीय बैठक शिक्षक भवन में किया गया। इसमें बीते आठ वर्षों से लंबित शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि मूल विद्यालय, ससुराल के निकट तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर संगठन लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों से स्थानांतरण की मांग लंबित है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो सका है। शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्याओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि मानदेय वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा कई बार घोषणा की गई, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है, जिससे शिक्षामित्रों में निराशा व्याप्त है। लगभग एक वर्ष पूर्व मूल विद्यालय वापसी को लेकर शासनादेश जारी किय...