गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय दबगर समाज सेवा ट्रस्ट का राष्ट्रस्तरीय बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित देशभर के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में दबगर समाज का सर्वांगीण विकास, राष्ट्रीय एकजुटता, ट्रस्ट के निर्माण की आवश्यकता, उद्देश्य, नियमावली, कार्यकारिणी गठन, रजिस्ट्रेशन, ट्रस्ट की मजबूती और विस्तार के अलावा वर्तमान और भविष्य के लक्ष्यों व चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने मिलकर निर्णय लिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों को और गति दी जाएगी। उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुआ। विस्तृत चर्चा के बाद ट्रस्ट के अखिल भारतीय स्तर के कार्यकारिणी का गठन किया ...