हाजीपुर, अगस्त 30 -- जंदाहा । संवाद सूत्र इंजीनियर रविंद्र सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार की शाम जंदाहा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंची। इस दौरान नगर पंचायत के अरनिया वार्ड संख्या 7 में उन्होंने सैकड़ों महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि, सबको देखा सबको परखा रविंद्र सिंह को एक मौका दें। उन्होंने कहा कि अब तक आप लोग कई नेता चुनें, लेकिन जीतने के बाद कोई आपके गांव आकर आपका कुशल क्षेम नहीं लेने आया। एक मौका हमें दें मैं वादा करता हूं कि आप एक बार मुझे याद करेंगे और आपके सामने हाजिर रहूंगा। एक दो माह बाद फिर चुनाव आ रहा है। आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। जंदाहा के कई वार्डों में यात्रा के दौरान मैंने भ्रमण किया पाया कि जलनिकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं हुआ है। पदयात्रा के दौरान मैंने संकल्प लिया है कि महनार वि...