घाटशिला, जनवरी 23 -- बहरागोड़ा। शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम के साथ पूजी गयी विद्यादायिनी मां सरस्वती। जिसमें शिक्षण संस्थान, विद्यालय, महाविद्यालय तथा निजी घरों में लोग बड़ी धूमधाम के साथ मां की आराधना किये। वहीं खांडामौदा गांव के गोपबन्धु पाठागार में पुजारी कराली किंकर त्रिपाठी के द्वारा गांव के बेलसाघर तालाब से स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा कलस लाकर पूजा मंडप में स्थापित कर बड़ी कृति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की गई। जिसमें पूजा कराने आए श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर धूप,दीप जलाकर मन्नत मांगी गई। साथ ही पूजा संम्पन्न होने के पश्चात लोगों के बीच प्रशाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...