हाथरस, सितम्बर 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। शुक्रवार को नगर की शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्यो का प्रतीक देकर स्वागत किया वहीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ‌इस अवसर पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक किशन वीर सिंह यादव ने समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। और शिक्षक तथा छात्र के पवित्र रिश्ते के बारे में जानकारी दी। शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी होते हैं। शिक्षक समाज की दिशा और दशा तय करने का काम करते हैं। शिक्षक बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभार कर उन्हें योग्य बनाते हैं। पुरानी तहसील रोड स्थित आरसी एकेडमी पर वरिष्ठ ...