मुरादाबाद, जनवरी 23 -- शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाते हुए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण किए। सागर पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर आर बी लाल सागर प्रबंधक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की ।प्रधानाचार्य पंकज चौहान ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में भी प्रकाश डाला। व्यवस्थापक सरिता वर्मा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट बेहतर होने पर शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया। अध्यापक, अध्यापिकाओं सुजीत सागर, ज्योति चौहान, आंचल, निहारिका, आभा रावत, अनम सैफी, वीना सैनी, सपना सक्सैना,अनीता शर्मा, मेघा मेहरा,नीतू रानी, कविता पाठक,पारुल, मीनू, प्रियंका आदि ने...