पौड़ी, सितम्बर 9 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के डा.बीजीआर परिसर में युवाओं में बढती नशाखोरी: समस्या और समाधान पर एक विमर्श विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने नशे से होने दुष्प्रभावों व समाधान की विस्तार से जानकारी दी। सोमवार को पौड़ी परिसर में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. संजीव शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता प्रो. दुर्गा कांत चौधरी द्वारा नशे के बहुआयामी प्रकृति और नशे की रोकथाम के मापदंडों को समझते हुए शिक्षण संस्थानों में नशे की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। मुख्य अतिथि प्रो. संजीव शर्मा ने पाश्चात्य संस्कृति की अपरायोज्यता व नशे जैसी दुर्बलताओं के उपाय राष्ट्रीय संस्कृति की में खोजने का आह्वान किया। राजनीति विज्ञान के प्रो. एमएम सेमवाल ने युवाओं में नशे की लत की तथ्यवार चर्...