मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- पावर कारपोरेशन ने कार्रवाई करते हुए 12 दिन में करीब 8 हजार बडे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे है। बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई को लेकर बकायेदारों में हड़कम्प मच गया। पिछले माह बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए करीब 120 करोड़ से अधिक की वसूली की है। जनपद में करीब चार लाख उपभोक्ताओं पर 500 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। उक्त धनराशि को जमा करने के लिए पावर कारपोरेशन इन बकायेदारों को कई बार नोटिस भेज चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई धनराशि जमा नहीं कराई गई है। अब पावर कारपोरेशन के द्वारा बडे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। इसके लिए शहरी और देहात क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई है। जिसमें एसडीओ, जेई, लाइनमैन, संविदा कर्मचारी आदि शामिल है। विभागीय टीमों ने कार्रवाई क...