कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । सिविल सर्जन सभागार, कोडरमा में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. नीलमणि ने तंबाकू एवं इसके उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू में 4000 से अधिक जहरीले रसायन पाए जाते हैं, जिनका सेवन हृदय रोग, कैंसर, लकवा, बांझपन, नपुंसकता, अल्सर और गैंग्रीन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। साथ ही उन्होंने तंबाकू की लत से छुटकारा दिलाने के लिए चिकित्सीय...