शामली, दिसम्बर 28 -- शहर के शिक्षण संस्थाआंे में भी सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह की जयंती धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनायी गयी। वक्ताआंे ने छात्र-छात्राआंे को गुरुजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया। शनिवार को गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती पर शहर के शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित जयंती समारोह मंे मुख्य वक्ता प्रवेश शर्मा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे इन्होंने हिंदू धर्म रक्षा हेतु महान कार्य किए। कश्मीरी पंडितों पर अमानवीय अत्याचारों की कहानी सुनकर उनको बड़ा दुख हुआ उन्होंने अपने पिता तेग बहादुर को बलिदान देने के लिए प्रेरित किया इन्होंने देश धर्म रक्षा हेतु अपने चारों पुत्रों का बलिदान भी दे दिया। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बत...